iOSEmus

क्या आप अनाधिकारिक एप डाउनलोड करने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं? तो आप iOSEmus देख सकते हैंiosemus

एक नया एप इन्स्टालर iOSEmus App अब 1000 से भी अधिक एप्स और गेम ऑफर करता है, आप ये सभी अपने आईफोन या आईपैड पर बिना जेलब्रेकिंग सीधे अपने आईफोन या आईपैड पर डाउनलोड कर सकते हैं।

iOSEmus AppStore

iOSEmus एप कैसे इन्स्टाल करें:

  1. अपनी iOS डिवाइस पर आप जो भी ब्राउज़र इस्तेमाल करते हों उसे खोलें
  2. ऊपर दिए गए लिंक पर टैप करें– एप आपके ब्राउज़र में खुल जाएगीiosemus app profile
  3. फिर होम स्क्रीन का विकल्प चुनें।iosemus app

iOSEmus एप का उपयोग कैसे करें:

  1. iOSEmus एप खोलें
  2. एक एप श्रेणी चुनें
  3. एक एप या गेम चुनें, उस पर टैप करें और Get पर टैप करें
  4. प्रतीक्षा करें – एप डाउनलोड हो जाएगी

iOSEmus एप की विशेषताएँ:

iOSEmus में ढेरों शानदार विशेषताएँ हैं:

  • पूरी तरह मुफ्त है
  • किसी जेलब्रेक की जरूरत नहीं है
  • यूजर-फ्रेंडली है
  • सभी एप्स और गेमों को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है
  • कुछ भी इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं है – एप को अपने ब्राउज़र में खोलें तथा एप्स और गेम डाउनलोड करें
  • डाउनलोड एरार कभी-कभार ही आती हैं और आसानी से सुलझ भी जाती हैं
  • आपके आईफोन या आईपैड का बहुत कम स्पेस घेरता है
  • आपकी सारी RAM या अन्य संसाधनों का उपयोग नहीं करता 
  • बहुत से और अच्छे फीचर भी हैं

iOSEmus एप को कैसे डिलीट करें :

अगर आप iOSEmus को मिटाना चाहते हैं, शायद इसलिए कि अब आपको इसकी जरूरत नहीं है, तो आपको बस ब्राउज़र पर से वेबसाइट हतानी है। लेकिन, आपको हर गेम और हर एप को अलग-अलग हटाना पड़ेगा:

  1. एप के आइकॉन पर टैप करें और थोड़ी देर होल्ड करके रखें
  2. जब सारे आइकॉन हिलने लगें, तो आइकॉन के सबसे ऊपरी किनारे पर छोटे से क्रॉस के निशान पर टैप करें
  3. डिलीट पर टैप करें और अब एप मिटा दी जाएगी
  4. iOSEmus स्टोर से प्राप्त सभी गेम्स और एप्स पर यही प्रक्रिया दोहराएँ

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

  • iOSEmus एप क्या है?

iOSEmus जेलब्रेक करने वालों को Cydia का एक विकल्प देता है, लेकिन यह iOS एप स्टोर के विकल्प के रूप में भी लोकप्रिय होता जा रहा है। iOSEmus अनाधिकारिक एप्स, गेम, ट्वीक्स और अनसाइंड एप और कई अन्य चीजें ऑफर करता है। इस पर कई सर्वश्रेष्ठ ++ रेटिंग वाले एप और गेम मिलते हैं, और आपको साइण्ड या अनसाइण्ड एप में से चुनने और डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है।

  • क्या iOSEmus सुरक्षित है?

डाउनलोड और प्रयोग के लिए 100% सुरक्षित है। iOSEmus का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है – हमने इसका परीक्षण किया है और हमें इसमें मैलवेयर, वायरस या आपके डेटा अथवा डिवाइस को क्षति पहुंचाने वाली किसी भी चीज के लक्षण नहीं मिले हैं।

  • क्या iOSEmus एप मुफ्त है?

iOSEmus स्टोर के डेवलपरों ने यह निर्णय लिया कि वे एप और गेम पाने का एक आसान तरीका लेकर आएंगे; उन्होने अपना स्टोर सबके लिए सार्वजनिक रूप से सुलभ बनाया। आपको स्टोर इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं होती, न ही इसके लिए आपको साइन अप करना पड़ता है, और इसका कोई शुल्क भी नहीं है। डेवलपर यह सुनिश्चित करते हैं कि आपकी सूचना कभी भी किसी के भी साथ साझा न की जाए और न ही आपकी डिवाइस को क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग के लिए प्रयोग में लाया जाएगा, जैसा कि कई अन्य धोखाधड़ी करने वाली एप करती हैं। आपकी सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

  • क्या iOSEmus के लिए Jailbreaking की जरूरत होती है?

iOSEmus एप के लिए किसी jailbreak की जरूरत नहीं होती है। वास्तव में यह जेलब्रेक एपस्टोर का विकल्प है। प्रारम्भ में इसे उन लोगों को कंटेन्ट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिलीज किया गया था जो जेलब्रेक नहीं कर सकते थे। इसके Cydia के जैसा होने की उम्मीद न करें; ज़्यादातर ट्वीक्स के लिए रूट एक्सेस की जरूरत होती है, और चूंकि iOSEmus रूट एक्सेस प्रदान नहीं करता है, ये ट्वीक काम नहीं करेंगी। लेकिन यहाँ अन्य अनाधिकारिक कंटेन्ट का काफी बढ़िया संकलन है।

  • क्या यह iOS 14 पर काम करेगा?

iOSEmus को iOS 14 तक के और iOS 14 सहित सभी iOS डिवाइस फर्मवेयर सपोर्ट करते हैं।

  • क्या iOSEmus एण्ड्रोइड पर काम करता है?

नहीं, iOSEmus एप एण्ड्रोइड पर काम नहीं करती है। यह अनन्य रूप से iOS 

डिवाइसों जैसे आईफोन और आईपैड के लिए उपलब्ध है। अगर आप एण्ड्रोइड के लिए अनाधिकारिक एप्स खोज रहे हैं, तो आप HappyMod एप डाउनलोड कर सकते हैं।

  • iOSEmusApp को विश्वसनीय एप कैसे बना सकते हैं?

iOSEmusApp से डाउनलोड किए हुए कुछ गेम्स और एप में “Untrusted Enterprise Developer ” की एरर आ सकती है। नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाकर इसे ठीक कर सकते हैं

  1. एरर मेसेज पर दिए गए डेवलपर का नाम नोट कर लें और फिर Cancel पर टैप करें
  2. Settings > General > Profiles खोलें
  3. डेवलपर का नाम ढूँढे और उस पर टैप करें
  4. Trust पर टैप करें
  5. Settings बंद करें और एप अब उपयोग के लिए तैयार है।

TweakBox के विकल्पों में iOSEmus एक बढ़िया संयोजन है और, इसमें इतनी सारी एप है और उनका उपयोग इतना आसान है कि आपको इस पर एक नज़र तो डालनी ही चाहिए। आज ही इसे आजमाए और हमें बताएं कि आप क्या सोचते हैं; और भी शानदार टिप्स पाने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

यूजर रेटिंग:

4.2 / 5. 25

Leave a Comment