TopStore App

नई TopStore ऐप हज़ारों थर्ड-पार्टी ऐप्स, एम्यूलेटर के डाउनलोड के साथ-साथ और भी बहुत कुछ ऑफर करती है।topstore



आप नीचे दिए गए लिंक्स का प्रयोग करके अपने आईफोन पर TopStore ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड लिंक 1

TopStore App कैसे इंस्टॉल करें:

  1. अपनी डिवाइस पर TopStore ऐप प्रोफाइल (ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन से) डाउनलोड करें और पॉपअप संदेश आने पर इंस्टॉल पर क्लिक करें।topstore ios profile
  2. जब ऐप आपकी होम स्क्रीन पर इंस्टॉल हो जाए, तो सेटिंग्स में जाएं।topstore iphone app
  3. अब General > Profiles में जाएं और ऐप प्रोफाइल चुनें और फिर Install विकल्प पर टैप करें।
  4. इंस्टालेशन पूरा हो गया है। अपनी होम स्क्रीन पर जाएं और ऐप का प्रयोग शुरू कर दें। 

TopStore App का प्रयोग कैसे करें:

  1. ऐप आइकॉन पर टैप करके उसे खोलें
  2. ऐप श्रेणी चुनें – नीचे देखें।
  3. आप जो भी ऐप्लिकेशन या ट्वीक्स डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुनें और उस पर टैप करें।
  4. इंस्टॉल पर टैप करें और प्रतीक्षा करें – जब होम पेज पर आइकॉन आ जाए तो काम हो गया। 

TopStore App की विशेषताएं:

  • iOS Apps – आईफोन और आईपैड के लिए ऐप्स और ट्वीक्स के ढेरों विकल्प
  • अनूठी ऐप्स – Jailbreak ट्वीक्स, स्क्रीन रिकॉर्डर, एम्यूलेटर, और भी बहुत कुछ 
  • शीर्ष ट्वीक्स – आईफोन के लिए कुछ सबसे अच्छे iOS ट्वीक्स उपलब्ध हैं।

ट्रबलशूटिंग के उपाय:

  • सफेद या खाली स्क्रीन की समस्या सुलझाएँ
  1. अपने iOS की सेटिंग्स ऐप पर जाएं औए सफारी के विकल्प पर टैप करें। 
  2. Clear Website Data के विकल्प पर क्लिक करें
  3. सेटिंग्स बंद कर दें, TopStore स्क्रीन फिर से सामान्य हो जाएगी। 

नोट: ये उपाय स्क्रीन ग्रे हो जाने पर भी काम आएंगे।

TopStore को कैसे Delete करें:

delete topstore



  1. सेटिंग्स में जाएं और जनरल पर टैप करें
  2. प्रोफाइल पर टैप करें और TopStore प्रोफाइल खोजें
  3. उस पर टैप करें और डिलीट प्रोफाइल पर टैप करें। 
  4. सेटिंग्स बंद कर दें और अब ऐप मिटा दी गई है।

आप होम स्क्रीन से भी ऐप मिटा सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

TopStore के बारे में एक – दो प्रश्न ऐसे हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं; उत्तर यहाँ दिए गए हैं:

  • TopStore क्या है?

TopStore एक ऐप स्टोर है जिससे आप ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स और ट्वीक्स डाउनलोड कर सकते हैं जो आधिकारिक एपल स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।

  • क्या Top Store VIP मुफ्त है?

जी हाँ, TopStore बेसिक संस्करण आईफोन और आईपैड सहित सभी iOS डिवाइसों पर डाउनलोड, प्रयोग के लिए मुफ्त है और काम करता ही। अगर आप VIP विशेषताएं चाहते हैं, वार्षिक भुगतान पर उपलब्ध प्लान आपको निरावरोध डाऊनलोड और साइनिंग सेवाएं देता है।

  • TopStore ऐप को ट्रस्टेड ऐप कैसे बनाएं?
  1. सेटिंग्स > जनरल > प्रोफाइल पर जाएं
  2. इंस्टालर पर जाने के लिए प्रोफाइल पर टैप करें और ट्रस्ट पर टैप करें
  3. सेटिंग्स बैंड कर दें। TopStore अब अच्छी तरभका करेगी।
  • क्या TopStore से मेरी डिवाइस की वारंटी पर प्रभाव डालेगी?

नहीं। TopStore से वारंटी प्रभावित नहीं होती है। इसे इंस्टॉल करना सुरक्षित है क्योंकि इसके लिए  जेलब्रेक की जरूरत नहीं होती है और न ही किसी विशेष अनुमति की जरूरत होती है। यह आपके एपल डिवाइस की सिक्योरिटी को हैक नहीं करता है लेकिन, अगर आप जोखिम भरे ट्वीक्स डाउनलोड करते हैं, तो उससे आपकी वारंटी पर प्रभाव पड़ सकती है। जब भी आपके डिवाइस को ऑथराइज़्ड सर्विस सेंटर पर मरम्मत के लिए भेजना हो तो इन ट्वीक्स को अपने डिवाइस से पहले ही हटा दें।

  • क्या Top Store सुरक्षित है?

topstore safety



जी हां, क्योंकि यहां जेलब्रेक की कोई जरूरत नहीं होती है, इसलिए आपके डिवाइस को बाहरी खतरे नहीं होते हैं। इसे डेवलपरों ( Facebook ) और हमारे द्वारा टेस्ट किया गया है और किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। और इसमें पूर्णतया SSL एन्क्रिप्शन होने के कारण यह सबसे सुरक्षित ऐप इंस्टालरों में से एक है।

  • TopStore को Android पर कैसे इंस्टॉल करें?

दुर्भाग्यवश, TopStore ऐप अभी एंड्रॉइड डिवाइस पर APK डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। TopStore को अनन्य रूप से आईफोन और आईपैड के लिए बनाया गया है। अनाधिकारिक एंड्रॉइड ऐप्स और ट्वीक्स डाउनलोड करने के लिए HappyMod इंस्टालर का प्रयोग करें।

यूजर रेटिंग्स:

4.5 / 5. 85

Leave a Comment