Redsn0w जेलब्रेक

Redsn0w iOS 5 फ़र्मवेयर के लिए एक जेलब्रेकिंग टूल है।RedSn0w-logo



Redsn0w jailbreak ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए लिंकों का प्रयोग करें।

Mac OSX के लिए डाउनलोड करें

Windows के लिए डाउनलोड करें

Redsn0w Jailbreak को कैसे इन्स्टाल करें:

  1. अपने Mac या Windows PC का प्रयोग करके, ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से Redsn0w डाउनलोड करें
  2. अपने आईफोन को कम्प्यूटर से कनेक्ट करें
  3. Redsn0w  खोलें और Jailbreak बटन पर क्लिक करें जैसा यहाँ दिखाया गया है।redsn0w-jailbreak
  4. जब Redsn0w आपके डिवाइस को जेलब्रेक कर रहा हो और आपका डिवाइस रीबूट हो जाए, तब तक प्रतीक्षा करें
  5. अपनी डिवाइस को अनलॉक करें, और Cydia ऐप आपके फोन की होम स्क्रीन पर होगी। ( वीडियो देखें )iphone-4-cydia

Redsn0w को DFU Mode में कैसे इन्स्टाल करें:

नोट: Apple की A4 डिवाइसों जैसे आईफोन 4 या पुराने मॉडल पर ही Redsn0w ऐप को DFU mode में प्रयोग कर सकते हैं।

  1.  अपने Mac या Windows PC का प्रयोग करके, ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से Redsn0w डाउनलोड करें
  2. अपनी iOS डिवाइस को कम्प्यूटर से कनेक्ट करें और Redsn0w लॉंच करें
  3. Jailbreak बटन पर क्लिक करें। आपको अनुकूल या कंपैटिबल iOS डिवाइस की जानकारी दिखेगी।redsn0w-jailbreak app
  1. Next पर क्लिक करें, स्क्रीन पर आपको अपनी डिवाइस को DFU mode में डालने के दिशा-निर्देश मिलेंगे (सफलतापूर्वक मोड बदलने के लिए कई बार प्रयास करना होगा)
  2. जब आपकी डिवाइस DFU mode में आ जाए, तो Install Cydia बॉक्स पर चेक लगाएँ और Next पर क्लिक करें।
  3. Redsn0w को अपना काम करने दें, जब आपके आईफोन पर Slide to Unlock स्क्रीन आए तो उसे अनलॉक कर दें।
  4. जब सफलतापूर्वक जेलब्रेक हो जाएगा तो Cydia ऐप आपकी होम स्क्रीन पर होगी।redsnow jailbreak success

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

  • RedSn0w क्या है?

Redsn0w एक जेलब्रेकिंग टूल है जिसे 2008 में आईफोन की डेवेलपमेंट टीम ने जारी किया था। शुरुआत में इसका नाम QuickPWN था। Redsn0w बहुत ही बहुमुखी और अनुकूलनशील जेलब्रेक टूल है जो Windows पीसी और Mac कम्प्यूटर दोनों के लिए उपलब्ध है।

  • क्या Redsn0w Jailbreak अनटेदर है?

Redsn0w में टेदर और अनटेदर दोनों तरह के जेलब्रेक इन्स्टाल करने की क्षमता है। हालांकि, Redsn0w द्वारा प्रदान किए गए अनटेदर जेलब्रेक की संख्या सीमित है। आईफोन 4 या पुराने अथवा iOS 5.1.5 या पुराने मॉडल पर अनटेदर जेलब्रेक इन्स्टाल किया जा सकता है। इसके बाद के मॉडलों में टेदर जेलब्रेक ही डाउनलोड हो सकता है।

  • क्या Redsn0w Jailbreak सुरक्षित है?

हाँ, Redsn0w jailbreak बहुत ही सुरक्षित जेलब्रेक टूल है। आईफोन की डेवेलपमेंट टीम ने इसे अच्छी तरह टेस्ट किया है तथा बग-टेस्टिंग और स्थिरता चेक के सभी चरण पूरा करने के बाद ही जारी किया है।

यूजर रेटिंग्स:

4.6 / 5. 45

Leave a Comment