Electra जेलब्रेक

iOS 11 के लिए Electra जेलब्रेक रिलीज हो चुका है।electra-jailbreak-icon



अपने iPhone पर जेलब्रेक ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।

डायरेक्ट डाउनलोड लिंक 1

जानने योग्य बातें:

  • इलेक्ट्रा एक सेमी-टेथर्ड जेलब्रेक है, और इसका मतलब है कि जब भी आप अपने डिवाइस को फिर से स्टार्ट करते हैं, तो आपको जेलब्रेक को फिर से चालू करना होगा। ऐसा करने के लिए, Electra खोलें और नीचे दिया गया Step 7 दोहराएं।
  • Electra जेलब्रेक Cydia के स्थान पर Sileo ऐप इंस्टॉल करेगा।

Electra के साथ जेलब्रेक कैसे करें:

  1. अपने आईफोन पर CokernutX ऐप डाउनलोड करें
  2. सर्च पर जाएँ और टाइप करें Electra 
  3. जैसा कि नीचे दिखाया गया Tap on Install as shown here यहां जैसे की दिखाया गया हैं इन्स्टाल को टैप करें।electra-cokernutx-app
  4. इन्स्टालेशन के बाद, आपको अपनी डिवाइस की होमस्क्रीन पर Electra ऐप का आइकॉन दिखाई देना चाहिए।
  5. General > Profiles पर जाएँ 
  6. Electra Profile को ढूँढे और Trust करें
  7. अब अपने आईफोन पर एयरप्लेन मोड को चालू करें   airplane_mode
  8. Settings > Siri & Search में जाकर अपनी डिवाइस पर Siri को सक्षम यानि चालू करें। Siri का प्रयोग करके हर विकल्प पर टैप करे और Siri पर टैप करें।siri-settings
  9. अपने आईफोन और आईपैड को रीबूट करें, फिर चेक करें कि वाई-फाई बंद है और एयरप्लेन मोड अभी भी ऑन है। 
  10. Electra जेलब्रेक आइकॉन पर टैप करे और फिर Jailbreak बटन पर टैप करें electra jailbreak app
  11. अब यहाँ तीन चरणों से होकर गुजरना होगा, इसलिए धैर्य रखें। आपका डिवाइस इन्स्टालेशन के दौरान कम से कम एक बार respring होगा। पहले respring के बाद जेलब्रेक प्रक्रिया जारी रखने के लिए Electra को दोबारा रन करें, इसके लिए Enable Jailbreak पर टैप करें 
  12. जब आपकी डिवाइस होमस्क्रीन पर वापस आ जाए, तो जेलब्रेक बटन पर फिर से टैप करें – अगर इन्स्टालेशन सफल रहा है तो यह ऐप आपको बताएगी कि आपकी डिवाइस जेलब्रेक हो चुकी है।electra_jailbreak
  13. आपको अपनी होम स्क्रीन पर Sileo ऐप दिखाई देनी चाहिए। (यदि आपको अभी भी Sileo दिखाई नहीं देती है, तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोहराएँ। सफलतापूर्वक इन्स्टाल करने के लिए कुछ प्रयास करने पड़ सकते हैं।)sileo-logo-app


  14. अब आप एयरप्लेन मोड को बंद कर सकते हैं सुर Siri को फिर से चालू कर सकते हैं, और फिर अपनी डिवाइस का सामान्य रूप से इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Electra IPA कैसे इन्स्टाल करें:

Electra IPA फ़ाइल

नोट: Cydia Impactor केवल एपल डेवलपर खाते के साथ काम करता है ( पंजीकरण कराएं )।

  1. Mac या Windows कम्प्यूटरों Cydia Impactor डाउनलोड करें
  2. ऊपर दिए गए लिंक से Electra IPA डाउनलोड करें
  3. अपने आईफोन या आईपैड को कम्प्यूटर से कनेक्ट करें और Cydia Impactor खोलें
  4. सुनिश्चित करें कि उसमें आपका डिवाइस उसमें दिख रहा हो और फिर .ipa फाइल को Cydia Impactor को ड्रैग करेंcydia-impactor
  5. अपनी एपल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और प्रतीक्षा करें; Cydia Impactor अब फाइल को साइन करेगा और आपकी डिवाइस पर साइडलोड कर देगा।
  6. अगर आपके सामने एक ( provision.cpp ) एरर आती है, इन्टरनेट पर इसका समाधान करने का तरीका खोजें।
  7. जब ऐप इन्स्टाल हो जाए, तो अपने आईफोन की iOS सेटिंग्स ऐप खोलें, General पर क्लिक करेंऔर फिर Profile and Device Management पर क्लिक करें।
  8. Electra नाम के प्रोफ़ाइल को चुनें और Trust पर टैप करें
  9. सेटिंग्स बंद कर दें और अपनी होम स्क्रीन पर जाएँ। ऊपर दिए गए स्टेप्स 7 से 14 तक का अनुसरण करें।
  10. विस्तृतजानकारीकेलिए, यह ( वीडियो ) देखें

Electra Jailbreak को कैसे डिलीट करें:

  1. Cydia या Sileo खोलें और SemiRestore11/Rollectra इन्स्टाल करें
  2. इस ट्वीक को इन्स्टाल कर लेने के बाद, आपको अपनी होमस्क्रीन पर SemiRestore  नाम का नया आइकॉन दिखेगा जैसा कि यहाँ दिखाया गया हैRollectra-Icon
  3. ऐप खोलने के लिए इस पर टैप करें और जैसा कि यहाँ दिखाया गया है Unjailbreak बटन पर टैप करेंrollelectra
  4. कुछ मिनट तक इंतज़ार करें, और आपका आईफोन Hello स्क्रीन पर फिर से स्टार्ट हो जाएगा। अब Electra आपके आईफोन से हटा दिया गया है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

  • Electra Jailbreak क्या है?

Electra, iOS 11 के लिए एक मुफ्त जेलब्रेकिंग ऐप है। यह डिफ़ाल्ट रूप से Sileo ऐप इन्स्टाल करता है। Electra एक सेमी-अनटेथर्ड जेलब्रेकिंग टूल है और इसलिए हर बार डिवाइस रीबूट करने पर इसे फिर से जेलब्रेक करने की जरूरत पड़ती है, जो कि एक आसान प्रक्रिया है।

  • क्या Electra Jailbreak सुरक्षित है?

जी हाँ, Electra जेलब्रेक ऐप डाउनलोड और उपयोग पूर्णतया सुरक्षित है। सभी iOS 11 सपोर्ट करने वाली डिवाइसों पर इसकी स्थिरता और विश्वसनीयता के लिए गहन जांच की गईं हैं।

  • क्या Electra का प्रयोग गैरकानूनी है?

यूएसए में, Electra जेलब्रेक का उपयोग कर अपनी डिवाइस को जेलब्रेक करना कानूनन पूर्णतया वैध है लेकिन, अगर आपको अपनी iOS डिवाइस को एपल स्टोर पर मरम्मत के लिए लौटना हो, तो अगर डिवाइस जेलब्रेक की हुई है तो एपल आपकी वारंटी अमान्य कर सकता है। 

  • Electra Jailbreak काम क्यों नहीं कर रहा है?

Electra जेलब्रेक काम न करने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें iOS संस्करण या डिवाइस का सपोर्ट न करना शामिल है। अविश्वस्त डेवलपर प्रमाणपत्र भी इसका दूसरा कारण हो सकता है। यदि Electra जेलब्रेक आपके लिए काम नहीं कर रहा है, तो उसकी जगह Unc0ver जेलब्रेक ऐप इन्स्टाल करें, क्योंकि नवीनतम iOS 11 फर्मवेयर को भी सपोर्ट करता है।

  • AltStore का प्रयोग करके Electra IPA कैसे इन्स्टाल करें?

Altstore का प्रयोग करके Electra IPA फाइल को इन्स्टाल नहीं किया जा सकता है, क्योंकि AltStore ऐप के लिए न्यूनतम iOS 12.2 की आवश्यकता होती है। जबकि Electra, iOS 11 के लिए जेलब्रेकिंग टूल है और इसलिए यह Altstore के साथ काम नहीं करता है।

क्या आपका कोई प्रश्न है?

फेसबुक पर हमसे जुड़ें

यूजर रेटिंग:

4.4 / 5. 56

Leave a Comment